Looking for Good Night Status For Loved One?
Indians are defined by their cool and Best Good Night Status in Hindi. Having it, then why not set a Quotes on Good Night Love Images to define it. Following is a complete list of the latest Good Night Messages & Good Night Love Images for 2020. All are so compelling that you will come again and again to set a Good Night Status in Hindi for Whatsapp and Facebook from this list. We have collected these Good Night Images so that you need not waste your time searching or typing across the internet for Good Night Wallpaper for WhatsApp and Facebook. This collection is for both Boys and Girls to define their Swag in Night.
You loved This Page, Please Share to Help it Grow, Thank You :))
बिन तेरे कैसे गुज़री ये रातें,
रातों में सताती हैं तेरी यादें,
एक गुड नाईट मेसेज ही कर देते आप,
तो न तड़पते ऐसे हम आज।
सितारों से भरी इस रात में,
जन्नत से भी खूबसूरत ख्वाब आपको आयें,
इतनी हसीन हो ज़िन्दगी आपकी,
मांगने से पहले ही आपकी मुराद पूरी हो जाये।
गुड नाईट।
कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है
इस रात के चाँद की चाँदनी आपके आंगन को सजाये,
ये टिम-टिम करते तारे आपके कानो में गुनगुनाएं,
आपको नींद में इतने प्यारे-प्यारे ख्वाब आये,
कि आप नींद में भी हल्के-हल्के मुस्कुराये।
शुभ रात्रि।
मुझे रुला कर सोना..तो तेरी आदत बन गई है,
जिस दिन मेरी आँख ना खुली..तुझे निंद से नफरत हो जायेगी।
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है! शुभ रात्रि
जिंदगी छोटी नहीं होती बस ख्वाहिश बढ़ जाती है!
“चाँद को भेजा है आपको लोरी सुनाने के लिए,सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
सो जाओ मीठे सपनो में आप, सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।”
बंद आँखों में तेरी तस्वीर लिए फिरता हु
तस्वीर क्या
मै अपनी तकदीर लिए फिरता हु
गुड नाईट
इस गहरी रात में उनकी याद का झोंका फिर आ गया, हैं खुशनसीब हम बहुत कि ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया।
Best Good Night Status In Hindi
♥ कुछ लोगों का साथ पल भर का होता है,
कुछ लोगों का एहसास जिंदगी भर का होता है,
कभी मायूस ना होना मेरे दोस्त,
नजर उठा के देख कोई है, जो तुझे याद कर के ही सोता है!
♥ मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पे दिल से ये आवाज आती है,
आज दोस्त को याद कर ले… रात तो रोज आती है!
ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!!
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठी सपनो मे खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी आए चाँद,
मेरा कोई अपना सोने जा रहा हैं!!
रात आती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर
हमारी दुआ है कल की सुबह आये
आपके लिए खुशिया लेकर!!
चाँद को भेजा है आपको लोरी सुनाने के लिए,सितारों को भेजा है आपको सुलाने के लिए,
सो जाओ मीठे सपनो में आप, सुबह सूरज को भेजेंगे आपको जगाने के लिए।
हो चुकी रात अब सो भी जाइए,
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए,
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका,
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।
एक दिन हम आपसे इतना दूर जायेंगे कि आसमान के इन सितारों में कही खो जायेंगे
आज मेरी परवाह नहीं आपको पर देखना, एक दिन हद से ज़्यादा याद आयेंगे आपको।
मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना
साथ गुज़रे पल को दिल मैं बसा लो
दिल को फिर भी न मिले सुकून तो
मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना
ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है!
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है!!
Good Night Quotes In Hindi
ऐसी हसीं आज बहारो की रात हैं
एक चाँद आसमा पैर हैं एक मेरे पास हैं
देने वाले ने कोई कमी ना की
किसको क्या मिला ये मुकद्दर की बात हैं
“शुभ रात्रि “
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।
ख्वाब और हकीकत में सिर्फ इतना फर्क है,ख्वाब टूट जाते हैं, हकीकत तोड़ देती है
“शुभ रात्रि “
सब दोस्त एक जैसे नही होते है कुछ हमारे होकर भी हमारे नही होते है
आपने दोस्ती का ऐसा एहसास दिलाया “कौन कहता है तारे जमी” पर नही होते है
गुड नाईट
कितनी जल्दी रात गुजर जाती है प्यास तो बुझती नही लेकिन बरसात गुजर जाती है
तेरी याद भी कुछ ऐसे आती है । नींद तो आती नही मगर सारी रात गुजर जाती है ।
गुड नाईट
तेरी यादों में नींद का आना बड़ा मुश्किल हो गया है, और नींद आ भी जाये तो उस नींद पर तेरा पहरा हो गया है।
गुड नाईट
ए पलक तु बन्द हो जा, ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी, सुबह तो फिरसे इन्तजार शुरू होगा, कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
गुड नाईट
उसके चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में दिल खो गया,
आज वो फिर मेरे ख्वाबों में आयेगी,
यही सोच कर इस रात भी मैं सो गया।
गुड नाईट।
यूँ तो तमन्ना
दिल में ना थी लेकिन,
ना जाने तुझे देखकर
क्यों आशिक बन बैठे।
Good Night Images In Hindi
सारी दुनिया छोड़ के मैंने
तुझको अपना बनाया था
करोगे याद सदियो तक
किसी ने दिल लगाया था
हो चुकी रात अब सो भी जाइए
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये
गुड नाईट
ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!!
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद नही आती
सोते वही लोग है जिनके पास किसी की यादें नही होती।
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जायंगे तुम्हारे बिना ये जबाब उनका था!!
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो, वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो…! शुभ रात्रि!!
चाँद ने चाँदनी बिखेरी है, तारों ने आसमान को सजाया है, कहने को तुम्हें शुभ रात्रि, देखो स्वर्ग से कोई फरिश्ता आया है… शुभ रात्रि..!!
हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता, कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता, जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को, हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता
Check out again for the updated list of Attitude Status in Hindi. This list is updated regularly. Meanwhile, also check out Good Night Status Images and Quotes Status. Also, check out our Best and Cute Love Status.
Search terms leading to this Page: Good Night Images in Hindi, Good Night Status in Hindi, Good Night Quotes in Hindi, Hd Couple Images.